E Shram Card 2nd Installment 2022 | ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त कब आएगी, यहाँ देखे

E Shram Card 2nd Installment, E Shram Card 2nd Installment, ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त, 1000 किस्त ई श्रम कार्ड, E Shram Card Payment Status 2022, E Shram Card 2nd Payment List

E Shram Card 2nd Installment 2022, अपने सभी ई श्रम कार्ड धारको का अपने इस आर्टिकल में स्वागत करते हुए हम, आपको बताना चाहते है कि E Shram Card 2nd Installment ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त का पैसा आना शुरू, यहाँ देखे, जहां पहली किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है, तो वहीं अब लोग जानना चाहते हैं कि इसकी दूसरी किस्त कब तक आएगी।

जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2021 तक ई-श्रम कार्ड बनवा लिया था। उन्हें सरकार द्वारा पहली किस्त जनवरी में जारी की जा चुकी है। वहीं बचे हुए श्रमिकों के खाते में भी योगी सरकार के द्वारा जल्दी ही पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसलिए आपको को अभी पहली किस्त का 1000 रुपया मिल रहा है वो मूलतौर पर पहली किस्त का ही पैसा है ना कि, दूसरी किस्त का,

e-shram-card-2nd-payment/

E Shram Card 2nd Installment | ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त कब आएगी

इस संबंध में सरकार द्वारा औपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त की यह धनराशि भी उनके खाते में 31 मार्च, 2022, इस महीने के आखिर तक लोगों के खाते में एक हजार रुपये की किस्त भेजी जा सकती है।

e-shram-card-2nd-payment/

हालाकि आपको बता दें कि कुछ खातों में अभी तक भी पहली किस्त के पैसे नहीं पहुंच पाए हैं. इसके लिए श्रम विभाग का मानना है कि कुछ खातों की अभी जांच चल रही है. पात्रता की जांच होते ही उनके खाते में पहली और दूसरी किस्त की धनराशि एक साथ ही जमा कर दी जाएगी|

shramik-card-ki-dusari-kist-kab-aaegi-e-shram-card-second-installment

ऐसे कई श्रमिक हैं जिन्होंने अभी तक ई श्रम कार्ड नहीं बनवाया है, इसीलिए जल्दी ही अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लें जिससे कि आपको भी इसका लाभ मिल सके। ई श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का 1000 रुपयो 10 से लेकर 15 मार्च, 2022 के बीच जारी किया जा सकता है|

E Shram Card 2nd Kist Kab Aayegi

विभाग का नाम क्या है श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का नाम ई श्रम कार्ड योजना
दूसरी किस्त Rs. 1000
Official Website https://eshram.gov.in

ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

  1. अपने बैंक खाता से लिंक मोबाइल नंबर की मैसेज जांच कर सकते हैं।
  2. जिस बैंक में आपका खाता है, वहां जाकर जांच कर सकते हैं।
  3. पासबुक की एंट्री करा कर।
  4. गूगल-पे, पेटीम, वॉलेट के जरिए भी आप अपने बैलेंस की जांच कर सकते हैं|
  5. बैंक के टोल फ्री नंबर से आप अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं|

E Shram Card 2nd Installment 2022 / Missed Call से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करें

  1. STATE BANK OF INDIA:  Missed Called Balance Check09223766666
  2. BANK OF BARODA: Missed Called Balance Check 8468001111
  3. BANK OF INDIA: Missed Called Balance Check – 09215135135
  4. DENA BANK: Missed Called Balance Check09289356677
  5. CANARA BANK: Missed Called Balance Check09015483483
  6. PUNJAB NATIONAL BANK: Missed Called Balance Check18001805555
  7. UNION BANK: Missed Called Balance Check 09223008586
  8. SYNDICATE BANK: Missed Called Balance Check 09664552255
  9. CENTRAL BANK OF INDIA: Missed Called Balance Check 09222250000
  10. INDIA POST PAYMENT BANK: Missed Called Balance Check 8424026886

e Shram Card Self Registration 2022 | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे

e-shram-card-2022

  • अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर (Aadhaar linked mobile number is preferred), कैप्चा कोड, ईपीएफओ एवं ईएसआईसी मेंबर स्टेटस सबमिट करें।
  • ओटीपी के Option पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक संदेश आएगा जिसमें ओटीपी नंबर होगा , आप इस को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें और रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इस प्रकार आप ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर पाएंगे।

Step-2

  • इसके बाद आपको Confirm to enter other details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • पर्सनल इंफॉर्मेशन
    • एजुकेशन क्वालीफिकेशन
    • ऑक्यूपेशन एंड स्किल
    • बैंक डिटेल
  • आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों Documents को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस जानकारी को चेक करना होगा।
  • आपको डिक्लेरेशन पर टिक करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको डाउनलोड UAN के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Done आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Contact Us | कॉन्टैक्ट अस | Helpline Number

  • Helpline Number- 14434
  • Email Id- eshram-care@gov.in
  • Phone number: 011-23389928

E Shram Card 2nd Installment 2022 (FAQ):

ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब तक मिलेगी?

श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा 15 मार्च 2022 में होली से पहले भेज दिया जाएगा।

e shram card ka paisa kaise check kare ?

आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक का बैलेंस चेक नंबर पर कॉल करके पता करना होगा। इसके अलावा बैंक जाकर खाते की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

लेबर कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?

ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त का भुगतान 31 मार्च, 2022 से पूर्व होने की संभावना है।

कौन कौन बनवा सकता है श्रमिक कार्ड?

असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कोई भी श्रमिक है इ-श्रम कीअधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाकर स्वयं अपना श्रमिक कार्ड बना सकते हैं।

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने E Shram Card | ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त कब आएगी, यहाँ देखे  लिस्ट इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Tags: E Shram Card Payment Status, E Shram Card Payment Status 2022, How do I check my Esharm balance, e shram card download, e-shram gov in login, e shram card status check by aadhar card, e shram card payment list, e-SHRAM: Home, E Shram Card Payment List, E Shram Card 2nd Payment List, श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त, E Shram Card Online Apply

1 thought on “E Shram Card 2nd Installment 2022 | ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त कब आएगी, यहाँ देखे”

Leave a Comment